अतिथि आपके स्वागत में
कुसुमित बहारें आयी हैं
मन है प्रफुल्लित प्रमुदित सा
खुशियों के सितारे लायी है
मन आज हमारा स्पंदित है
सरगम की तान सुहानी है
अधरों पर आतुर तरुणाई सी
मन प्राण भावनी आयी है
अतिथि आपके स्वागत में
कुसुमित बहारें आयी हैं
पवन बजाते शेहनाई हैं
शीतल मंदिम अरुणाई है
प्रतीक्षा है सबको नयनों से
मन भावन निशा आयी है
अतिथि आपके स्वागत में
कुसुमित बहारें आयी हैं
हो जीवन में कुछ ना मुश्किल
पग पग पर शान निराली हो
आधार स्तम्भ हम सब के
दाग दाग पर खुशहाली हो
अतिथि आपके स्वागत में
कुसुमित बहारें आयी हैं
मन निकेत हो मधुबन के
श्रद्धा का तुम भाव लिये
राधा की कृष्ण से भक्ति सा
तव स्वागत में नत मस्तक है
अतिथि आपके स्वागत में
कुसुमित बहारें आयी हैं
--------------------------------
स्वागत गीत
कुसुमित बहारें आयी हैं
मन है प्रफुल्लित प्रमुदित सा
खुशियों के सितारे लायी है
मन आज हमारा स्पंदित है
सरगम की तान सुहानी है
अधरों पर आतुर तरुणाई सी
मन प्राण भावनी आयी है
अतिथि आपके स्वागत में
कुसुमित बहारें आयी हैं
पवन बजाते शेहनाई हैं
शीतल मंदिम अरुणाई है
प्रतीक्षा है सबको नयनों से
मन भावन निशा आयी है
अतिथि आपके स्वागत में
कुसुमित बहारें आयी हैं
हो जीवन में कुछ ना मुश्किल
पग पग पर शान निराली हो
आधार स्तम्भ हम सब के
दाग दाग पर खुशहाली हो
अतिथि आपके स्वागत में
कुसुमित बहारें आयी हैं
मन निकेत हो मधुबन के
श्रद्धा का तुम भाव लिये
राधा की कृष्ण से भक्ति सा
तव स्वागत में नत मस्तक है
अतिथि आपके स्वागत में
कुसुमित बहारें आयी हैं
--------------------------------
स्वागत गीत
swagat geet bahut achha he... mere kaam aayega... thanks !
जवाब देंहटाएंprashansa ke liye hriday se dhanyawaad :)
हटाएं